अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित सिखैड़ा रोड के समीप घर लौट रहे एक बाइक सवार को बेकाबू अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  कोतवाली क्षेत्र के तिबड़ा रोड स्थित बाग कॉलोनी निवासी आशु गोयल दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट का संचालन करते थे। शुक्रवार  देर रात वह बाइक द्वारा रेस्टोरेंट से वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह सिखैड़ा रोड के समीप पंहुचे तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद आशु उछलकर डिवाइडर पर जा गिरे। इससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी तथा बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उनकों उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां आशु 29 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि घटनास्थल की समीप एक चढ़त में बाराती डांस कर रहे थे,वह अज्ञात वाहन अनियंत्रित होकर उनकी ओर मुड़ गया जिससे अफरातफर मच गई। किसी तरह बारातियों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई,लेकिन बेकाबू वाहन की चपेट में आकर कुछ बाराती मामूली रूप से घायल हो गए। गनीमत रही समय रहते बाराती वहां से हट गए वरना एक बड़ा हादसा हो  सकता था। बतादें कि सप्ताहभर के अन्दर सड़क हादस में यह तीसरी मौत है। इससे पहले एक छात्रा तथा एक बुजुर्ग की सड़क हादसे में जान जा चुकी है।  उधर,आशु की मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाल देवपाल सिंह पुंडीर का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।