मेरठ के परतापुर थानाक्षेत्र में गुरुवार सुबह उद्योगपुरम में चौकीदारी कर रहे चौकीदार की ईंट से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी ने चौकीदार की हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी की डीवीआर सहित फैक्टरी में तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर उद्योग पुरम में चौकीदारी कर रहे चौकीदार राजीव लोचन शुक्ला की देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी ने फैक्टरी में लगे सीसीटीवी डीवीआर सहित ऑफिस में आग लगाकर सबूत मिटाने का प्रयास किया।
दरअसल शताब्दी नगर उद्योग पुरम में मेरठ के रहने वाले उमंग गुप्ता की एल्युमीनियम सीट बनाने की फैक्ट्री है, जिसमें रिठानी चौधरी सिक्योरिटी कंपनी का सिक्योरिटी गार्ड राजीव लोचन शुक्ला चौकीदारा करता था। देर रात फैक्टरी में घुसकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
फैक्टरी में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर सहित ऑफिस में डीजल छिड़क कर आग लगाकर सबूत मिटाने का प्रयास किया लेकिन फैक्टरी मालिक ने पहले ही डीवीआर को गोपनीय जगह लगा रखा था जिस कारण हत्यारे के मंसूबों पर पानी फिर गया औरवह उसके हाथ नहीं लगा। हालांकि पुलिस के हाथ वह डीवीआर लग गया जिसमें सारी घटना कैद हुई है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची परतापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
फैक्टरी में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर सहित ऑफिस में डीजल छिड़क कर आग लगाकर सबूत मिटाने का प्रयास किया लेकिन फैक्टरी मालिक ने पहले ही डीवीआर को गोपनीय जगह लगा रखा था जिस कारण हत्यारे के मंसूबों पर पानी फिर गया औरवह उसके हाथ नहीं लगा। हालांकि पुलिस के हाथ वह डीवीआर लग गया जिसमें सारी घटना कैद हुई है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची परतापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।