बेकाबू बस ने स्कूल वैन में मारी टक्कर बड़ा हादसा टला

बेकाबू बस ने स्कूल वेन में मारी टक्कर,बड़ा हादसा टला


 


मुरादनगर। परिवहन विभाग के नियत ताक पर रखकर मुरादनगर के स्कूलों में खस्ता हाल वाहन बच्चों को लाने ले जाने का काम कर रहे है। जिससे स्कूल के बच्चों के साथ हादसा होने का खतरा बना रहता है। ऐसा ही निजी स्कूल की एक मारूति वैन गाड़ी का मामला सामने आया है। बस स्टैंड के निकट बस ने स्कूल के बच्चों से भरी वैन में टक्कर मार दी। जिसमें वैन कार क्षतिग्रस्त हो गई, इतना ही हादसे के बाद बच्चों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया।


एक निजी स्कूल की मारूति वैन कार में सोलह से अधिक बच्चे भरे हुए थे। वैन कार हाईवे पर बस स्टैंड के पास पहुंची तो पीछे से एक बस ने टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगते ही कार में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने बच्चों को कार से बाहर निकला और अभिभावकों को सूचना दी। बताया कि गया है कि कुछ बच्चों के कुछ खरोंच आयी है, गनीमत रही कि बच्चे बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गये। हादसे के बाद से बच्चे डरे सहमे नजर आये। गुस्साए परिजनों ने स्कूल के खिलाफ हंगामा किया। अभिभावकों का आरोप है कि परिवहन विभाग के नियम ताक पर रखकर स्कूल वाले बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है। बड़े नाम वाले स्कूल बच्चों को लाने ले जाने के लिए खस्ता हान वाहनों का इस्तेमाल कर रहे है, वहीं उनके चालक भी अनाड़ी रखे हुए है। मुरादनगर मजदूर संघ के अध्यक्ष निजाम चौधरी ने बताया कि उनके परिवार और कॉलोनी के डेढ़ दर्ज से अधिक बच्चे वैन कार में भरकर घर की तरफ ले जाया जा रहा था, बस स्टैंड निकट स्कूल की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। निजाम चौधरी का कहना है कि मुरादनगर के स्कूलों में चलने वाले खस्ता हाल वाहन और उन्हें चलाने वाले ड्राइवरों की जांच होनी चाहिये।