छाया पब्लिक स्कूल में आशीर्वाद समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग गोविंदपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल में शनिवार को आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले बच्चों का मार्गदर्शन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक अखिलेश द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया व बच्चों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए प्रेरित किया गया। स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती कुसुम द्विवेदी ने बच्चों को परीक्षा के दौरान क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए और किन बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए जो परीक्षा में अच्छे नंबर ला सके जानकारी दी। प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर अरुण त्यागी ने अपने संबोधन में कहा की स्कूल और विद्यार्थियों के बीच कभी विदाई संभव नहीं है इसलिए इस समारोह का नाम हमने आशीर्वाद समारोह दिया है। इस अवसर पर बारहवीं कक्षा के बच्चों ने नृत्य गीत चुटकुले व शिक्षकों की अच्छी-अच्छी बातें व संस्मरण पेश कर सभी को भावुक कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभीशिक्षिकाएं तथा शिक्षक उपस्थित रहें।