छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती व उसके भाई पर किया पथरॉव ,रिपोर्ट दर्ज 
छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती व उसके भाई पर किया पथरॉव ,रिपोर्ट दर्ज 

मोदीनगर। संवाददाता 

नगर की गुरुद्वारा कॉलोनी स्थित एक कोचिंग सेंटर के पास शुक्रवार शाम को युवती से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में जमकर लात घूसे चले व पत्थरबाजी हुई। अचानक हुई पत्थरबाजी से बाजार में भगदड़ मच गई। आरोप है कि छेड़छाड़ कर रहे युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती व उसके भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती मोदीनगर स्थित गुरुद्वारा कॉलोनी स्थित कोचिंग सेंटर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कोचिंग करती है। शुक्रवार शाम को युवती अपने भाई के साथ कोचिंग सेंटर आई थी। शाम के समय वह कोङ्क्षचग लेकर अपने भाई के साथ घर जा रही थी। बताया जा रहा है कि इसी बीच दो युवकों ने युवती पर अश्लील टिप्पणी कर दी। पहले तो युवती व उसके  भाई ने बात अनसुनी हो गई। लेकिन हद तो तब हो गई ,जब एक युवक ने युवती का हाथ पकडक़र उसे बाइक पर बैठान का प्रयास किया। इसके बाद युवती के भाई ने छेड़छाड़ कर रहे युवकों की जमकर पिटाई कर दी। युवती के भाई व छेड़छाड़ कर रहे युवकों के बीच बीस मिनट तक बीच सडक़ में मारपीट होती रही। मारपीट की यह घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फूटेज सोशल मीडिय़ा पर वायरल हो रही है। 

पत्थरबाजी से बाजार में मची भगदड़: 

युवती के भाई व छेड़छाड़ करने वाले युवकों  को समझा बुझाकर शांत करा दिया। इसके बाद आरोपियों ने फोन करके अपने एक दर्जन से अधिक साथी बुला लिए। इसके बाद आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती व उसके भाई पर अचानक हमला बोल दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूसे चले। इतना ही नहीं आरोपी पक्ष के लोगों ने पथरॉव भी कर दिया। पत्थरबाजी होते ही मार्केट में भगदड मच गई। कई दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान भी बंद कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंंची पुलिस ने लाठी फटकार कर झगड़ा कर रहे युवकों को खदेड दिया। 

एक माह से परेशान कर रहे थे युवती को आरोपी: 

युवती ने बताया कि आरोपी युवक एक माह से कोचिंग संेटर पर  आते जाते समय परेशान कर रहे अश्लील टिप्पणी कर रहे थे। युवती का कहना है कि कई बार दोनों को समझाने का प्रयास किया ,लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। इस बारे में कोचिंग सेंटर संचालक को भी सूचना दे दी थी ,लेकिन कोई बात नहीं बनी। शुक्रवार को मै अपने भाई को साथ लेकर आई थी। 

 उधर सीओ मोदीनगर महिपाल सिंह का कहना है कि

युवती के भाई की तहरीर पर आरोपी युवक सादिक,जुबैर निवासी किदवई नगर मोदीनगर व कई अज्ञात के खिलाफ छेड़छाड़ सहित कई संगीन धाराओं को रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस की तीन टीम आरोपियों की तलाश के लिए लगाई गई है। जल्द ही आरेापियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब कोचिंग सेंटर के आसपास सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।