घर में रखे गहने व लाखों की नगदी लेकर किशोरी प्रेमी संग फरार

घर में रखे गहने व लाखों की नगदी लेकर किशोरी प्रेमी संग फरार


मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी निवासी किशोरी बीती देर शाम घर से लाखों की नकदी व गहने समेटकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशेरी की तलाश शुरू कर दी ह।


नगर की एक कॉलोनी में एक व्यक्ति परिवार सहित रहता है। शनिवार सवेरे वह परिवार समेत कहीं गया हुआ था। घर पर उसकी 17 वर्षीया बेटी अकेली थी। परिवार वापस लौटा था उसकी पुत्री घर से गायब थी और घर का सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था। परिजनों उसे काफी तलाशा,लेकिन कोई पता नहीं लगा। इसी बीच परिजनों को किशोरी के किसी युवक के साथ चले जाने की जानकारी लगी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि किशोरी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सेफ में रखे लाखों रूपये नगद तथा तीन लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान चुरा लिया और फरार हो गई। परिजनों ने जनपद मेरठ के परतापुर थानांतर्गत गांव इकला निवासी शिवा के खिलाफ अपहरण व नकदी ,जेवरात चोरी करने की तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।