कांग्रेस ने दिया अधिवक्ताओं के आन्दोलन का समर्थन

कांग्रेस ने दिया अधिवक्ताओं के आन्दोलन का समर्थन


मोदीनगर। तहसील परिसर में ग्रामीण न्यायलय की मांग को लेकर चल रहा अधिवक्ताओं का आन्दोलन शनिवार को 11वे दिन में प्रवेश कर गया। अधिवक्ताओं के आन्दोलन को राजनैतिक व अन्य संगठनों के समर्थन का दौर जारी है। शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने भी उन्हे समर्थन ‌कर उनकी लड़ाई में पूूरी तरह डटें रहने का आश्वसान दिया। लगतार मिल रहे जनसमर्थन से वकीलों के हौंसले बुलन्द है। इसके अलावा जनसंख्या नियंत्रण फाउंडेशन ने भी उन्हे अपना समर्थन दिया तथा गाजियाबाद बार एसोसिएशन भी उनकी लड़ाई में शामिल हो गई है। शनिवार को धरने की अध्यक्षता सुनील तेवतिया तथा संचालन पवनवीर ‌तेवतिया ने किया। इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष राकेश गोयल, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रमोद कुमार शर्मा, लघु उघोग काारती के राजीव शर्मा तथा मोदीनगर तहसील से जुडी सभी बार के अधिवक्तागण मौजूद रहे।