कप्तान ने किया भोजपुर थाने का औचक निरीक्षण

कप्तान ने किया भोजपुर थाने का औचक निरीक्षण
मोदीनगर। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शनिवार को भोजपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। यहां खामियां पाए जाने पर कप्तान ने थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की जमकर क्लास लगाई। एसएसपी ने थाने इस दौरान पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दिए।
शनिवार को कप्तान कलानिधि नैथानी अचानक भोजपुर थाने पंहुचे तो वहां हडक़ंप मच गया। आनन फानन में पुलिसकर्मी अपनी वर्दी और रिकार्ड आदि का दुरस्त करने में जुट गए।  एसएसपी ने थाने के मालखाने, थाने का रजिस्टर,लॉकअप, कंप्यूटर कक्ष आदि का  निरीक्षण किया। जहां कुछ खामियां मिलने पर पुलिसकर्मियों को कार्यप्रणााली में सुधार लाने की हिदायत दी। एसएसपी ने थाने में लंबित विवेचनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने लगातार कई बड़ी घटनाओं का खुलासा करने के लिए एसएचओं राजीव कुमार की पीठ थपथपाई।