महिला होमगार्ड ने थाने के दीवान पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

महिला होमगार्ड ने हेडमोहर्रि पर लगाया उत्पीड़न का आरोप


मोदीनगर। कोतवाली में कार्यरत एक महिला होमगार्ड ने हेडमोहर्रि पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एसएचओ को तहरीर दी है। एचएम फरियादी तथा स्टाफ के साथ अपने व्यवहार को लेकर पहले से ही काफी चर्चित है। जिससे कई बार खाकी की साख का पर बटटा लगने से बचा।


महिला होमगार्ड ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह को दी गई तहरीर में एचएम की शिकायत करते हुए कहा है कि हेडमोहर्रि ऋषि डयूटी लगाने के नाम पर उसका उत्पीड़न करता है तथा जानबूझकर नियम विरूद्घ उसकी डयूटी लगता है। इतना ही नहीं यातायात नियंत्रण करने ‌के लिए उसके हाथ में डंडा देकर सड़क पर डयूटी लगा देता है। शिकायतकर्ता का कहना है कि यातायात नियंत्रण करने में जब पुलिस फोर्स ही कुछ नहीं कर पाती तब ऐसे वह अकेली महिला कैसे यातायात नियंत्रण कर सकती है। बात नहीं मानने पर विभागीय कार्रवाई कराने की धमकी दी जाती है। उधर,एसएचओ डीपी सिहं पुंडीर का कहना है कि महिला होमगार्ड की तहरीर पर जांच की जा रही है। जिससे बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।