पे-फोन अपडेट करने के नाम पर 5 हजार निकाले

पे-फोन अपडेट करने के नाम पर 5 हजार निकाले
मुरादनगर। पे फोन अपडेट करने के नाम पर एक महिला के खाते से पांच हजार रुपए निकलने का मामला सामने आया है। पुलिस से पीडि़ता ने गुहार लगाई है।
एसएचओ ने बताया कि रेलवे रोड पर ज्योति की खिलौने बेचने की दुकान है। बताया कि कल शाम उसके मोबाइल पर फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा कि आपका पे फोन अपडेट करना है, इसके बाद ज्योति ने उसके अनुसार जानकारी दे दी। कुछ ही देर में उसके खाते से पांच हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।