पुलिस के बिछाए जाल में फंसा मनचला , लोन दिलाने के नाम पर महिला से करता था अश्लीलता

पुलिस के बिछाए जाल में फंसा मनचला,कई महीनों से महिला से फोन पर कर रहा था अश्लीलता


मोदीनगर। महिला से फोन पर अश्लीलता करने वाला मनचला पुलिस ने जाल बिछा कर शनिवार को दबोच लिया। आरोपी मनचला कई महीनो से लोन दिलाने के बहाने महिला से अश्लीलता कर रहा था। हदें पार कर जाने के बाद पीडि़ता के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद आरोपी को पकड लिया गया।


कोतवाली क्षेत्र की एक महिला को किसी कार्य के लिए पैसे की आवश्कता थी। उसने लोन देने वाली एक कपंनी का विज्ञापन देखा तो उसके नम्बर पर कॉल की। खुद को फाइनेंसर बताने वाले युवक ने महिला से लोन देने के नाम पर उससे दस्तावेज मांगे। आए दिन दस्तावेजों में कोई न कोई कमी बताकर आरोपी महिला को फोन करने लगा। आरोप है कि इसी बीच कथित फाइनेंसर बताने वाले युवक ने महिला से फोन पर अश्लीलता शुरू कर दी। महिला ने उसे मना किया तो आरोपी ने उसका लोन निरस्त करने की धमकी दी। पीडि़ता ने उसे काफी समझाया,लेकिन वह अपनी घिनौनी हरकत से बाज नही और लगातार महिला से फोन पर अश्लीलता करता रहा। परेशान होकर पीडिता ने अपना मोबाइल नम्बर बदल लिया। शातिर आरोपी ने किसी तरह महिला का नया नम्बर भी ले लिया और फिर उससे अश्लीलता करने लगा। परेशान पीडिता के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की । जिसके बाद पुलिस ने मनचले को दबोचने के लिए जाल बिछाया और महिला से मिलने के बहाने एक रेस्टोंरेंट पर बुला लिया। मनचला सजधज कर महिला से मिलने उक्त रेस्टोंरेंट पर पंहुचा जहां पहले से सादे वस्त्रों में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। वहीं,एसएचओ देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि महिला से अश्लीलता करने वाले आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है।