पुरुषार्थ क्रांतिकारी संगठन ने किया विस्तार

पुरुषार्थ क्रांतिकारी संगठन ने किया विस्तार


मोदीनगर । नगर की राधाकृष्ण विहार कालोनी में शनिवार को आयोजित पुरुषार्थ क्रांतिकारी संगठन कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन का विस्तार किया गया।


सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भाग ले रहे डा.सचिन गोयल ने संगठन के कार्यों की प्रशंसा की। विस्तार के क्रम में राजेंद्र कोशिक ने संजीव कोशिक को प्रदेश प्रभारी व राहुल भारद्वाज को मोदीनगर सचिव मनोनीत किया।


संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नए सदस्यों व पदाधिकारियों का हार्दिक स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी। संगठन के राष्ष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कौशिक ने कहा कि संस्था का कार्य जरूरतमंद और कमजोर लोगों की मदद करना है तथा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर उनका सहयोग करना तथा जनसमस्याओं के लिए संघर्ष करना है । उन्होंने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अपील की कि सभी लोग अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोडऩे का कार्य करें ।


इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष चंद गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी, महासचिव धीरज कौशिक, कोऑर्डिनेटर अमित त्यागी, कोषाध्यक्ष चाँदवीर चौधरी ,प्रदेश प्रभारी संजीव कौशिक एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कुमुद वशिष्ठ , लता दुबे, निर्दोष भार्गव, नगर अध्यक्ष यशपाल, भरत सिंह यादव, विपिन गोयल, राहुल शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।