शादी में आए बाराती से नगदी व चेन लूटी,विरोध करने पर पीटा
मोदीनगर। नगर के तिबड़ा रोड स्थित एक मंड़प में बीती रात शादी में आए बाराती से कुछ दबंगों ने मारपीट कर सोने की चेन,अंगूठी और 25 हजार की नगदी लूट ली। पीडि़त बाराती की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले को मारपीट का मानकर चल रही है।
कोतवाली स्थित तेल मिल कॉलोनी निवासी संदीप शर्मा पुत्र देवदत्त शर्मा शुक्रवार रात अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए तिबड़ा रोड स्थित एक मंड़प में आया था। बताया गया कि उसने सोने की अंगूठी तथा गले में सोने की भारी चेन पहनी हुई थी इसके अलावा पच्चीस हजार से अधिक की नगदी उसके पास थी। कुछ लोगों को इसकी भनक लग गई। आरोप है कि उससे लूटपाट करने के लिए लगभग दर्जनभर युवक उसे खींचकर जंगल की तरफ ले गए और उससे लूटपाट करने लगे। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर डंडों से बुरी तरह प्रहार कर दिया और उससे नगदी वे सोने की चेन अंगूठी लूट कर आरोपी वहां से भाग गए। हमले में संदीप बुरी तरह जख्मी हो गया। किसी तहर वह जंगल से बाहर आया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस ने घायल संदीप को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। वहीं,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीपी सिंह पुंडीर का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला मारपीट का लग रहा है। दर्ज कर जांच की जा रही है।