शिक्षा इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

शिक्षा इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शन का आयोजन


मोदीनगर। शिक्षा इंटरनेशनल स्कूल निवाड़ी में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा पांच से ग्यारह तक के बच्चों ने विज्ञान और टैक्नोलॉजी से संबंधित विभिन्न प्रयोगों के मॉडल्स का प्रदर्शित किया। स्कूल के चेयरमैन व भाजपा नेता नीरज त्यागी ने कहा कि इस तरह के मॉडल्स से बच्चों को विज्ञान के प्रति रूझान और ज्ञान बढता है। इतना ही नहीं बच्चों का संपूर्ण विकास होता है। इस अवसर पर बिन्दु त्यागी,अनुभूति सिंह सहित कई मौजूद रहें।