सुधीर चौधरी ने राष्ट्रीय भाला प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया

फफराना के सुधीर चौधरी ने राष्ट्रीय भाला फैंक प्रतियोगिता में रजत पदक झटका


मोदीनगर। मणिपुर के इंफाल में आयोजित पांच दिवसीय नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता में समीपवर्ती गांव फफराना के सुधीर चौधरी ने दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक अपने नाम किया। रजत पदक प्राप्त करने के बाद सुधीर चौधरी का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर की वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हो गया है। यह प्रतियोगिता आगामी 20 जौलाई से कनाडा के टोरंटो में आयोजित होगी। सुधीर चौधरी ने अपनी कामयाबी का श्रेय कोच कृष्ण कुमार पालीवाल को दिया। इस अवसर विधायक डॉ मंजू सिवाच, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर देवेंद्र सिवाच, चेयरमैन अशोक माहेश्वरी, भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल,उपाध्यक्ष स्वदेश जैन,भाजपा नेता सतेन्द्र त्यागी, ब्लॉक प्रमुख चौ कृष्ण वीर सिंह, अमित चौधरी, लीलू फफराना तथा गुलशन रावत आदि ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।