तेज़ रफ्तार ट्रक ने टयूशन जा रही छात्राओं को रौंदा,एक की मौत दूसरी गम्भीर

मोदीनगर थानाक्षेत्र में मुख्य मार्ग पर स्टील फैक्ट्री के गेट के सामनें शुक्रवार की सुबह टयूशन जा रही दो छात्राओं को ट्रक ने कुचल दिया। जिनमें से एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी। जब कि दूसरी छात्रा गं•ाीर रूप से घायल हो गयी। दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रक छोडकर फरार हो गया। आनन फानन में मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम को •ोज दिया।



दिलीप पार्क कालोनी निवासी कक्षा दस में पढ़ने वाली अनिल वालिया की 15 वर्षीय पुत्री नंदनी और पड़ोस में ही रहने वाले अशोक की पुत्री प्रार्ची दोनों छात्राएं शुक्रवार की सुबह अपने ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। जैसे ही दोनों छात्राएं स्टील फैक्ट्री के गेट के सामने पहुंची तो इसी दौरान तेज गति में दिल्ली की ओर से आ रहे एक ट्रक ने दोनों को रौंद डाला। इस दौरान नंदिनी नाम की एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि प्राची गं•ाीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में इस दर्दनाक हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक ट्रक चालक मौके से •ाागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर घायल प्राची को अस्पताल पहुंचाया और मृतका नंदिनी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए •ोज दिया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक बहुत तेज रफ्तार में था और दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
उधर जहां दोनों पीड़ितों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय लोगों में •ाी आरोपी चालक के खिलाफ बेहद रोष है। फिलहाल मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए •ोज दिया गया है और दूसरी छात्रा को अस्पताल में •ार्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत अब •ाी नाजुक बनी हुई है।