ट्रिनिटी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिकोंत्सव में बच्चों ने बांधा समा

ट्रिनिटी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिकोंत्सव में बच्चों ने बांधा समा


मोदीनगर। अबूपुर रोड़ स्थित ट्रिनिटी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक एवं खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से समा बांध दिया। इस मौके पर मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।


कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि डॉ. रिया सूध, एसएचओ निवाड़ी धर्मेंद्र कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आरंभ किया । इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मनमोह लिया। इस अवसर खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। साथ ही मेधावी एवं खेल कूद में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जूनियर कक्षाओं में कक्षा के तीन के छात्र अयान व कक्षा चार की छात्रा अन्यया को उत्तम छात्रा को पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार सीनियर क्लासों में कक्षा सात के छात्र तनिष्क व कक्षा आठ की माही छात्रों को उत्तम छात्रा का पुरस्कार दिया गया। स्कूल चेयरमैन डा.महावीर सिंह रोहिला ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर देवेंद्र चौधरी,विपिन मित्तल , मोहित चौधरी, डॉ महावीर सिंह रोहिल्ला, निदेशक डॉ संदीप रोहिल्ला, ट्रस्टी डॉ मीनाक्षी रोहिल्ला तथा रितु गोयल आदि मौजूद रहे।